Written by:
- Ramesh Kumar
Agency:News18India.com
Last Updated:
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं दीपिका कक्कड़ ने पाकिस्तान द्वारा सीजफायर का उल्लंघन करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने वाला बताया. ऐसे में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को जवाब ...और पढ़ें

दीपिका कक्कर ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पनाहगार बताया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @msdipika)
हाइलाइट्स
- दीपिका कक्कड़ ने पाकिस्तान को आतंकियों का पनाहगार बताया.
- दीपिका ने सीजफायर उल्लंघन पर दुख जताया.
- दीपिका ने भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व व्यक्त किया.
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस फलक नाज के बाद एक और टॉप एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया दी. दीपिका भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन करने पर दुख जताया है. उन्होंने अपने दिल का दर्द बयां किया. दीपिका ने पाकिस्तान की कायराना हरकत और आतंकवाद को पनाह देने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने भारतीय सीमा पर रहने वाले लोगों के साथ हमदर्दी बयां की है. उन्होंने कहा कि अगर सीजफायर नियमों को कोई देश नहीं मान रहा है, तो उसे सबक सिखाना चाहिए.
दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक लंबा नोट लिखा, “कुछ ही घंटों में सीजफायर का उल्लंघन… पाकिस्तान की एक और कायरतापूर्ण हरकत! यह न केवल समझौते की भावना का अनादर है, बल्कि शांति की उम्मीद पर भी प्रहार है! पाकिस्तान हमेशा आतंकवाद को शरण देता है और फिर दिखावे के लिए कहता है कि उसका इससे कोई लेना-देना नहीं है.”
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर सलमान खान ने किया ट्वीट, लोगों ने कर दिया ट्रोल, तो भाईजान ने क्यों किया DELETE?
दीपिका कक्कड़ ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की वकालत की.
दीपिका कक्कड़ ने कहा,”यह उनकी पुरानी आदत है! एक आर्मी ऑफिसर की बेटी होने के नाते मैंने बचपन से ही युद्ध की पीड़ा को सुना और महसूस किया है. युद्ध सैनिकों और उनके परिवारों के लिए बेहद दर्दनाक और डरावना अनुभव होता है!!! और सीमा के पास रहने वाले आम नागरिकों के लिए भी यह समय कितना भयानक होता है, इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते.”
दीपिका कक्कड़ ने दुश्मन देश को करारा जवाब देने की बात कही
दीपिका कक्कड़ ने कहा,”कोई भी युद्ध नहीं चाहता. सब यही चाहते हैं कि समस्या का समाधान हो, शांति बनी रहे. लेकिन जब सामने वाला देश कुछ और कहता है और करता कुछ और है, तो फिर जवाब देना ही एकमात्र रास्ता बचता है, अपने देश और लोगों की सुरक्षा के लिए. हमारे जवान डटे हुए हैं. भारतीय सशस्त्र बलों पर गर्व है. जय हिंद.”
भारत-पाकिस्तान ने शनिवार शाम की थी सीजफायर की घोषणा
बता दें, भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल रोकने पर सहमति जताई. अचानक सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर की. इसके बाद विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आधिकारिक अनाउंस किया. इस घोषणा के कुछ घंटों बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर में रात के समय ड्रोन से हमला किया. हालांकि सुबह होते-होते सरहदी इलाकों में शांति दिखी, किसी तरह की गोलाबारी की खबर नहीं आई.
About the Author
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
tags :
Dipika Kakar IbrahimIndia pakistan
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
May 11, 2025, 12:51 IST
homeentertainment
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर दीपिका का पोस्ट, कहा- 'दुश्मन देश को...'
और पढ़ें